लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में लुंबिनी से सारनाथ तक निर्मित हो रहे नेशनल हाईवे 233 के सैयद मलिकपुर में निर्माण के बाद गांव के लोग जल निकासी को लेकर काफी भयभीत हैं। उनका कहना है कि यहां एक पुलिया थी जिसे इमेज निर्माण के समय बंद कर दिया गया है इससे अब जल निकासी नहीं हो पाएगी और लोगों को बाढ़ से काफी परेशानी उत्पन्न होगी।
उनका कहना है कि यहां जल निकासी का प्रबंध किया जाए अन्यथा बरसात के समय में लोगों को काफी परेशानी उत्पन्न होंगी। गांव के हरिलाल झब्बर आदि ने बताया कि यहां एक पुलिया थी जिसे एनएच 233 के निर्माण के समय बंद कर दिया गया है। इससे पानी का आवागमन पूरी तरह रुक जाएगा और गांव में पूरी तरह पानी भरने से लोगों को काफी समस्या होगी। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो गांव के लिए अब आगे काफी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।