लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार की अध्यक्षता में शिक्षिका व नारी मुक्ति आंदोलन की नेता सावित्री बाई फूले को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर में अहेमर वकार ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले महिला अध्यापिका व नारी मुक्ति आंदोलन की नेता थीं, जिन्होंने ज्योतिबा फुले के सहयोग से देश में महिला शिक्षा की नींव रखी। सावित्री बाई फुले मूल निवासी बहुजन परिवार में जन्मी महिला थीं, उन्होंने उन्नीसवीं सदी में महिला शिक्षा की शुरुआत के रूप में बहुत सराहनीय कार्य किया जिसकी मिसाल मिलना आज मुश्किल है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा पार्टी शिक्षित उम्मीदवार ही हर क्षेत्र में उतारेगी। इस अवसर पर लालगंज ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार राय , प्रशांत राय , धीरज राय , गुलाब चंद , रमेश यादव , सुधीर श्रीवास्तव , राम प्रकाश चौहान , रामकीर्ति सिंह , केशव राय , सुजीत राम , नवीन राम सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कांग्रेस पार्टी ने देश की पहली महिला शिक्षिका व नारी मुक्ति आंदोलन की पहली नेता सावित्री बाई फूलेजी की मनाई गई पुण्यतिथि ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …