लालगंज आजमगढ़ । इलाहाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना के बाद शासन स्तर से सभी जिलो को आदेश हुआ कि शराब की दुकानों की जांच कर अनियमितताएं रोकी जाए। जिसके क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में शराब के अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सेल्स मैनो को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर एसआई विजय प्रकाश मौर्य कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह , कास्टेबल ऐश कुमार , अखिलेश गौड़ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं