लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव व तरफ़काजी सहित क्षेत्र में माताओं ने अपने प्रत्येक पुत्र के लिए 24 घंटा निर्जला व्रत का त्यौहार जीवित्पुत्रिका धूमधाम से मनाया। माताएं अपने घरों से निकलकर पूजा पाठ के लिए प्रत्येक गांव में एक निश्चित एक स्थान पर इकट्ठा होकर पूजा पाठ कर अपने बच्चों के लिए दुआ की । सैकड़ों हजारों वर्षों से माता का अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका का त्यौहार मनाया जाता है । जीवित्पुत्रिका पर्व में 24 घंटा माताएं बिना बिना कुछ खाए बिना एक बूंद जल के सेवन के रहती हैं, उसके बाद शाम को बड़े थारो में प्रसाद ,फल ,फूल, मीठा, साड़ी, कपड़ा सोने ,चांदी की जूतियां गांव में गोठ बोला जाता है वही ईकट्ठा होकर पूजा पाठ करती हैं। गांव की महिलाएं तमाम कथा व वार्ता भी कहती हैं। जिस औरत को बच्चा होता है पहली बार अपनी क्षमता के अनुसार सोने या चांदी के जिउतिया भी बनवाई जाती है। सरोज सिंह ,माधुरी सिंह ,मालती सिंह इत्यादि महिलाओं ने बताया कि जीवित्पुत्रिका त्योहार इस आशा विश्वास के साथ मनाया जाता है कि बच्चे हमेशा जहां भी रहे सुरक्षित , स्वस्थ, और सुखी रहे। सामाजिक मान्यता है कि जिन महिलाओं को पुत्र प्राप्ति में देर होती है वह भी जीवित्पुत्रिका का संकल्प लेती है पुत्र प्राप्ति के बाद जीवित्पुत्रिका का व्रत करने लगती हैं क्षेत्र के तरफकाजी, चेवार पश्चिम, लालगंज नगर, देवगांव बाजार , निहोरगंज इत्यादि बाजारों और गांव में जीवित्पुत्रिका का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव तरफ़काजी सहित क्षेत्र में माताओं द्वारा निर्जला व्रत रखकर पुत्रों को दीर्घायु व सुखी रखने के लिए जीवित्पुत्रिका का पर्व धूमधाम से मनाया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …