लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के जूवां कैथवली ग्राम सभा में घर में कई ताले तोड़कर नगदी सहित लाखों का जेवरात चोर उठा ले गये। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस घटना की जांच पडताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के जुवा कैथवली ग्रामसभा निवासी जमुना प्रसाद चौहान , हरिबिलास चौहान व गंगा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुन्नर सिंह चौहान वर्षों पूर्व मुंबई चले गए थे। वहीं उनका व्यवसाय है। बीच-बीच में महीने 2 महीने में उन लोगों का आवागमन होता रहता है।विगत वर्ष दिसंबर में सभी लोग मुंबई चले गए इसी मध्य सुनसान पाकर चोरों ने चयनल गेट का ताला तोड़कर अंदर बने कई रूमों मे लगा ताला तोड़ दिये और घर के अंदर घुसकर गोदरेज आलमारी, बक्सा, अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखा महिलाओं का सोने का हार, मंगलसूत्र, कनफुल , पायल सोने की माला, सोने चांदी के जेवरात पीडित के अनुसार लगभग 7 लाख का आभूषण व नगद 12000 रुपया चोर लेकर फरार हो गए। घर से 500 मीटर दूरी पर तीन बक्सा और एक बैग खेतों में पाया गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर तरवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पड़ोसी द्वारा फोन पर परिवार वालों को सूचना देने पर मुंबई से हवाई जहाज से जमुना प्रसाद व सूरज, प्रमिला मुंबई से घर पहुंचे तथा पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन आरंभ कर दी है।
