लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत के शगुन मैरिज हॉल में पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की दृष्टि से लालगंज की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामन्त्री अनूप गुप्ता , क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर सहजानंद राय , जिला प्रभारी प्रदेश संगठन मंत्री शकुंतला चौहान व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय व संचालन लालगंज जिला महामंत्री सूरज श्रीवास्तव ने किया। बुधवार को सायं छ: बजे रात्रि आठ बजे तक वैठक चली। बैठक में वार्ड संयोजक व प्रभारीयों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा चुनाव में क्षेत्रीय अध्यक्ष , क्षेत्रीय महामंत्री , जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व इनकी पत्नी , पुत्र , पिता व भाई को चुनाव मैदान में आने से पहले पदाधिकारियो को अपने पद से त्याग पत्र देना होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी से टिकट मांगने वालों की कम से कम सामान सदस्यता होनी चाहिए। चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद इनकी कोई खरीद फरोख्त नहीं होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिकृत कर चुनाव लडाएगी। कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने से चनाव नहीं लगेगा। जो पार्टी का कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने से चुनाव लड़ेगा उसके खिलाफ पार्टी द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। रेशमा मंत्री ने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है। देश व प्रदेश में आवास, शौचालय , उज्वला गैस कनेक्शन , किसान सम्मान निधि समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार , प्रवासी मजदूरो का रजिस्टेशन कराकर कार्य देना सहित नगरो मे ठेला व रेहडियो को व्यवसाय के लिए न्यूनतम ब्याज पर पैसा देना सहित तमाम विकास की योजनाए चलायी जा रही है । बैंठक को प्रदेश मंत्री व लालगंज जिला प्रभारी शकुंतला चौहान , क्षेत्रीय महामंत्री सजानन्दराय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामन्त्री भाजपा गोरखपुर सहजानंद राय, प्रदेश मंत्री भाजपा शकुन्तला चौहान , सीता चौहान, रमाकान्त मिश्रा , सुनीता , विभा श्रीवास्तव , संचिता श्री चौहान , जयप्रकाश जायसवाल , रामनयन सिंह, योगेन्द्र राय , फूलचंद भारती , सुनील सिंह डब्बू , सर्वेश राय, लालगंज भाजपा मण्डल- अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, संजय जायसवाल , विनीत सिंह , इन्द्रभान सिंह सोनू, विरेन्द्र राय, दीपक तिवारी वार्ड संयोजक एवं वार्ड प्रभारी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।