लालगंज आज़मगढ़ । जिला पंचायत सदस्यों के 84 पदों की पूरी लिस्ट शनिवार शाम को जारी कर दी गई जिसमें में से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गये हैं। इसमें 12 पद सभी वर्ग की महिलाओं के लिए और आठ-आठ पद पिछड़ी, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए है। जबकि 14-14 पिछड़ी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। जिला पंचायत सदस्य के 28 पद अनारक्षित किए गए हैं।
अनारक्षित सीटें
ठेकमा, मंगरावां रायपुर, सरायसागर मालटारी, जाफरपुर, हैदराबाद, हाजीपुर, सेठवल, तेजापुर, आंवक, महुजा नेवादा ,लेदौरा, अहरौला, छपरा सुल्तानपुर, बढया, बम्हौर, गंभीरबन, परशुरामपुर, कोटिला, नंदाव, बडसरा खालसा, बछवल, भगतपुर, गजहडा, कप्तानगंज, महुला, समेंदा , हाफिजपुर, चकसिकठी।
अनारक्षित महिला-
बैरीडीह, चांदपटृी, राजापुर सिकरौर, बरदह , फूलपुर, पटवध कौतूक, सुरहन, जगदीशपुर, धरवारा, मित्तूपुर पवई, फरिहा, रंगडीह ।
अनुसूचित जाति महिला आरक्षित-
जयराजपुर, मधनापार, मधशिया, गोमाडीह, मेहनाजपुर, गौरा, रासेपुर, सरायमोहन।
पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीटें –
उसरकुढवा, कोलबाजबहादुर, मकसूदिया, गौर हरदो, पल्थी, देवगांव, अराजी देवारा करखिया, बागबहार।
अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें –
जिगरसंडी, बडहलगंज, लहुवा कला, जोलहापुर, गोपालपुर, धरनीपुर रानीपुर, तरवा, बेरमा, सिधौना, अराजी अमानी, कम्महरिया, ददरा भगवानपुर, कैथीशंकरपुर, इब्राहिमपुर।
पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटें –
भादों, राजापुर ,पवई, उचहुवां, समसाबाद, भेदौरा, रूद्रपुर, टहरकिशुनदेवपुर, मुडियार, मंजीरपटृी, नंदना, रानीपुर रजमो, हरैया, कनेरी ।