Breaking News
Home / BREAKING NEWS / जिला पंचायत की आरक्षण की पूरी लिस्ट हुई जारी देखे कहा कितना हुआ बदलाव ।

जिला पंचायत की आरक्षण की पूरी लिस्ट हुई जारी देखे कहा कितना हुआ बदलाव ।


लालगंज आज़मगढ़ । जिला पंचायत सदस्यों के 84 पदों की पूरी लिस्ट शनिवार शाम को जारी कर दी गई जिसमें में से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गये हैं। इसमें 12 पद सभी वर्ग की महिलाओं के लिए और आठ-आठ पद पिछड़ी, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए है। जबकि 14-14 पिछड़ी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। जिला पंचायत सदस्य के 28 पद अनारक्षित किए गए हैं।

अनारक्षित सीटें

ठेकमा, मंगरावां रायपुर, सरायसागर मालटारी, जाफरपुर, हैदराबाद, हाजीपुर, सेठवल, तेजापुर, आंवक, महुजा नेवादा ,लेदौरा, अहरौला, छपरा सुल्तानपुर, बढया, बम्हौर, गंभीरबन, परशुरामपुर, कोटिला, नंदाव, बडसरा खालसा, बछवल, भगतपुर, गजहडा, कप्तानगंज, महुला, समेंदा , हाफिजपुर, चकसिकठी।

अनारक्षित महिला-

बैरीडीह, चांदपटृी, राजापुर सिकरौर, बरदह , फूलपुर, पटवध कौतूक, सुरहन, जगदीशपुर, धरवारा, मित्तूपुर पवई, फरिहा, रंगडीह ।

अनुसूचित जाति महिला आरक्षित-

जयराजपुर, मधनापार, मधशिया, गोमाडीह, मेहनाजपुर, गौरा, रासेपुर, सरायमोहन।

पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीटें –

उसरकुढवा, कोलबाजबहादुर, मकसूदिया, गौर हरदो, पल्थी, देवगांव, अराजी देवारा करखिया, बागबहार।

अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें –

जिगरसंडी, बडहलगंज, लहुवा कला, जोलहापुर, गोपालपुर, धरनीपुर रानीपुर, तरवा, बेरमा, सिधौना, अराजी अमानी, कम्महरिया, ददरा भगवानपुर, कैथीशंकरपुर, इब्राहिमपुर।

पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटें –

भादों, राजापुर ,पवई, उचहुवां, समसाबाद, भेदौरा, रूद्रपुर, टहरकिशुनदेवपुर, मुडियार, मंजीरपटृी, नंदना, रानीपुर रजमो, हरैया, कनेरी ।

 

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!