लालगंज आज़मगढ़ । आज बसही अकबालपुर पंचायत सचिवालय सभागार में यूबीआई देवगांव शाखा की ओर से विभिन्न प्रकार की बैंक द्वारा संचालित स्कीम को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधक सत्यम श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार के लोन जैसे सुकन्या बचत स्कीम, गोल्ड लोन और यूनियन मुस्कान योजना आदि के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 1 दिन से 18 वर्ष के बच्चों के खाते खोलने पर बैंक बीमा सुविधा भी प्रदान करता है तथा योजना में शामिल होने पर बच्चों को ₹2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार उन्होंने बच्चियों के लिए सुकन्या बचत स्कीम तथा गोल्ड लोन आदि के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेह उर्फ सालेहीन, बैंक मित्र रामचंद्र यादव, जफरूल इस्लाम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार, पंचम, संतोष, प्रेमा, मेवालाल, उदयी, सूबेदार, चंद्रकला, बेचू राम, अशोक आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / यूबीआई देवगांव शाखा की ओर से बसही अकबालपुर में विभिन्न प्रकार की स्कीम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …