लालगंज आज़मगढ़ । लुंबिनी से सारनाथ तक निर्मित हो रहे NH-233 पर लालगंज बाईपास के श्री कृष्ण गीता डिग्री कालेज के समीप में चाय चौपाल नाम के शॉप का भव्य उद्घाटन गुरुवार को समाज सेवी नरायन प्रजापति तथा लालगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी बलिराम बरनवाल ने संयुक्त रुप से फ़ीताकाट कर किया।
इस अवसर पर नारायण प्रजापति ने कहा आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर यह पहला ऐसा रेस्टोरेंट होगा जहां 30 से ज़्यादा प्रकार की चाय उपलब्ध होगी जिसमें केसर इलायची टी, कड़क टी, चॉकलेट टी, लेमन टी, बादाम टी, एप्पल टी, पान टी आदि के साथ कुल कई प्रकार की चाय ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी । बलिराम बरनवाल ने कहा व्यवसाय मे प्रगति की अनन्त संभावनाएं हैं बशर्ते कि वह उसूल से किया जाये। देर शाम तक इस शॉप पर बड़ी संख्या चाय के शोकीन नौजवानो का जमावड़ा लगा रहा
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर फूला देवी, अतवारी देवी, आशीष कुमार, सतेंद्र प्रजापति, निशा देवी, सुधा देवी, विनोद प्रजापति, मनोज प्रजापति, नित्यानंद उर्फ नितालू, पूर्व सांसद दरोगा सरोज, हामिद अली एडवोकेट, विंध्यवासिनी राय, राम सेवक यादव, विजय प्रकाश पांडे सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।