लालगंज आजमगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टियां भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दी है। पार्टी कहीं पर अपने पुराने चेहरे पर तवज्जो दी है तो कहीं पर नये चेहरे पर दांव अजमाया है। गुरूवार को बसपा ने अपने 16 जिला पंचायत वार्डो के समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया । बसपा की सूची जारी करते हुए जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि देवगांव पिछडी महिला सीट हेतु पूनम यादव पत्नी राकेश यादव , कैथीशंकरपुर से अनुसूचित जाति हेतु देवेन्द्र कुमार, सराय मोहन से अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए आशा तो गोमाडीह अनुसूचित जाति महिला के लिए शिवरात्रि देवी तो लहवाकलां अनुसूचित जाति हेतु कल्पनाथ के नाम की घोषणा की गयी हैं।आजमगढ़ व गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व एमएलसी डा विजय प्रताप ने बताया कि उक्त घोषित सीट पर बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार ही पार्टी का झंडा बैनर व पोस्टर लगाने हेतु अधिकृत किये गये है, इनके अलावा कोई भी बसपा के पार्टी झंडा का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जायेगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने ज़िला पंचायत सदस्य के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा देवगाँव से राकेश यादव की पत्नी होगी बसपा की प्रत्याशी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …