लालगंज आज़मगढ़ । पूरे लॉकडाउन व अनलॉक के समय में पुलिस का कार्य देवगाँव आज़मगढ़ में सराहनीय रहा है एक तरफ़ जहाँ उन्हें इलाक़े में आपराधिक घटनाओं को लगाम लगाना था तो वही इलाक़े में शांति भी बनाए रखने के साथ लॉकडाउन और अनलॉक के नियम का भी पालन कराना भी था पुलिस को सबसे ज़्यादा इस पूरे समय में सबको लेके चलना एक चुनौतीपूर्ण रहा जिसमें देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य का कार्य भी सराहनीय रहा उनके साथ सभी देवगाँव के पुलिस भी उनके कदम के साथ हर कदम खड़ी रही आज देवगाँव दबंग की टीम ने देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के साथ सिपाही परवेज़ अख़्तर को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से सम्मानित किया गया इस मौक़े पे पूरी देवगाँव दबंग की टीम मौजूद रही ।
