लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक मेहनाज़पुर अरविन्द कुमार पाण्डेय कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक अतीक अहमद मय हमराह कस्बा उधरा टड़िया में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्ता दीपा देवी पत्नी कैलाश चौहान ग्राम उधरा टड़िया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ में अपने घर पर बनी मड़ई में बैठकर अवैध शराब व गांजा बेच रही है मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम उधरा टड़िया अभियुक्ता दीपा देवी के घर पर पहुंच कर दबिश दी गई तो अभियुक्ता दीपा देवी अपने घर पर मौजूद मिली घर की तलाशी में 18 शीशी देशी शराब नाजायज 01 Kg 100g गांजा (10 पुड़िया) बरामद किया गया अभियुक्ता को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 8.40 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया गिरफ्तारी सूचना मौके पर ही मौजूद उसके पति कैलाश चौहान को भी दे दी गई थी अभियुक्ता पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अतीक अहमद थाना मेहनाजपुर के साथ कांस्टेबल विकाश सरोज , महिला कांस्टेबल पूजा पाण्डेय , आबकारी सिपाही धीरज कुमार सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं