लालगंज आजमगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए बुधवार को लालगंज विकास खंड में लोगों का जन सैलाब देखा गया नामांकन के लिए सुबह से ही भारी भीड़ ब्लाक परिसर में उमड़ी रही । बुधवार शाम 5 बजे तक, प्रधान पद के लिए 494 नामांकन पत्र, बीडीसी के लिए 413 और ग्राम पंचायत सदस्यता के लिए 209 नामांकन पत्र जमा किए गए। पंचायत चुनावों में दो दिन 07 व 8 को नामांकन जमा किए जाएंगे। शाम 5 बजे तक प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यता के लिए कुल 1116 नामांकन पत्र जमा किए गए। नोडल अधिकारी दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जमा किए गए नामांकन पत्रों में प्रधान पद के लिए 494, बीडीसी के लिए 413 सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 209 फार्म जमा किए गए। इस अवसर पर, लालगंज विकास खंड परिसर मे काफी भीड़ देखी गई और लोग गर्मी से पूरी तरह से बेहाल होने के बावजूद प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करने के लिए डटे रहे । लालगंज तहसील की 92 ग्राम पंचायत का चुनाव 19 अप्रैल को होगा। नामांकन पत्र 7 और 8 अप्रैल तक जमा किए जाएगे हैं, जबकि कागजात 11 अप्रैल को दोपहर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और 11 अप्रैल को 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। मतों की गिनती और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज मे भारी जन सैलाब के बीच हुआ नामांकन प्रधान के 494, बीडीसी 413 और ग्राम पंचायत सदस्यता के लिए 209 सहित कुल 1116 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …