लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में पंचायती चुनाव के महासंग्राम के बीच वांछित अभियुक्तों व अपराधियो के विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबीर ख़ास से सूचना मिली की दो व्यक्ति अवैध असलहा के साथ बुढ़ऊ बाबा मन्दिर के पास खडे है ।अगर जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है । मुखबीर की सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने बुढउबाबा मन्दिर के समीप से उक्त दोनो व्यक्तियो को समय करीब 21.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम अजय कुमार उर्फ रामसमुझ पुत्र रामरुप उर्फ मोछू निवासी उसरौली थाना देवगाँव बताया जिसकी जामा तलाशी में 01 अदद तंमचा देशी 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ वही दुसरे ने अपना नाम उमेश चौहान पुत्र सूर्यवली निवासी बनारपुर थाना देवगाँव बताया जिसकी जामा तलाशी में एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक अभिषेक सिंह , हेड कांस्टेबल संजय दूवे , कांस्टेबल उपेन्द्र यादव , हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।