लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चलते प्रशासन ने जहाँ सभी नियमो का पालन करने लिए सभी प्रत्याशियों को आगाह किया था तो वही वोटरों को लुभाने के चलते प्रत्याशियों ने नियम को ताख पर रख नए नए पैंतरे अपना रहे थे इसी क्रम में देवगाँव कोतवाली की उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र के गोसाईंगंज में मामुर थे की मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की बरसेरवॉ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चलते प्रधान पद के प्रत्याशी संतोष राजभर पुत्र दुलार राजभर द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए व चुनाव प्रभावित करने के लिए भोज करा रहा है मुखबिर की सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने सूचना सत्य पाते हुए देखा की प्रधान पद के प्रत्याशी संतोष राजभर ने 40-50 लोगों को इकट्ठा करके पूरी सब्ज़ी पुलाव सहित विभिन्न प्रकार के पकवान खिला रहा है मौक़े पर विडीयो बना कर प्रधान पद प्रत्याशी संतोष राजभर के ख़िलाफ़ आचार संहिता का उल्लघन का मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही इस मौक़े पर उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल दिलीप कुमार , कांस्टेबल अभिषेक सरोज , ऐष कुमार सहित साथी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।