लालगंज आज़मगढ़ । सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलापंचायत क्षेत्र बैरीडीह के सरायमारूफ में की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, आजमगढ़ मंडल के सेक्टर इंचार्ज सुनील कुमार, मुख्य सेक्टर इंचार्ज विनोद चौहान के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि बैरीडीह से महाप्रधान पद की प्रत्याशी ममता पत्नी अशोक कुमार को बहुजन समाज पार्टी ने अधिकृत किया है जिसे जिताने की कार्यकर्ताओं से जोरदार अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जिले की 84 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल है। पंचायत चुनाव से 2022 की दिशा तय होगी। अतः सभी कार्यकर्ता एवम् समर्थक एकजुट होकर आपसी मतभेद भूलकर बसपा समर्थित उम्मीदवार ममता पत्नी अशोक कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने का कार्य करे । बैठक में विधान सभा महासचिव अग्रसेन राम, पूर्व विधान अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम, डॉ पुनवासी, नरायन भारती, अजय कुमार,दयाराम, विनोद कुमार, रमेश समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं