लालगंज आजमगढ़ | स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में ज़ूम टीवी पर कमिश्नर , जिलाधिकारी के साथ सभागार मे बैठे चेयरमैन , अधिशासी अधिकारी व व्यापारियों संघ शुक्रवार सायं 5 बजे से जूम मीटिंग की गई। जिसमें नगर पंचायत कटघर लालगंज के व्यापारी व मनोनीत सभासद रजनीश जायसवाल ने साप्ताहिक बंदी के बारे में जानकारी की गई तो जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले में शनिवार , बुधवार , मंगलवार सभी सप्ताहिक बन्दियो को समाप्त करते हुए पूरे जिले में केवल रविवार को सप्ताहिक बन्दी व लाकडाउन मान्य रहेगा । नगर की सभी दुकानें रात्रि 8 बजे सुबह 7 बजे तक बन्द रहेगी । केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें खुलेंगी । जूम मीटिंग के माध्यम से व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग मांस , सेनीटाइजर , हाथ की साबुन से थुलाई , दूरी बनाए स्खना सभी को पालन करना है बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को सामान नहीं देनी है। इस अवसर पर चेयरमैन विजय सोनकर , अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव , सभासद रजनीश जायसवाल , बलिराम बरनवाल गणेश जायसवाल , सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल ,सभासद गौरव कुमार रघुवंशी , प्रशांत बरनवाल , कलामुद्दीन , विकास जायसवाल , आशीष जायसवाल , सुधांशु गुप्ता , धनंजय जयसवाल सफाई नायक चंद्रमणि यादव सहित अन्य व्यापारी व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।