लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज गोमाडीह में सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक को इमरजेंसी सेवा में भर्ती करने के बजाए उसे संसाधनों की कमी बताते हुए बैरंग वापस कर दिया गया। परेशान स्वजन युवक की जान बचाने को निजी अस्पताल में लेकर भागे तो देर रात ऑपरेशन के बाद युवक की जान बच सकी। मंडलीय अस्पताल की अव्यवस्था से लोगों के अंदर काफ़ी रोष है आप को बता दे की गंभीरपुर क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी रौनक रॉय (22) पुत्र बालमुकुंद राय गांव के ही संदीप रॉय (35) पुत्र मुरलीधर राय के साथ सोमवार को बाइक से एक शादी समारोह में शिरकत करने लालगंज गए थे। वहां से रात में लौटने के दौरान मई खरगपुर के निकट हाईवे पर आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। आमने-सामने की टक्कर में रौनक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हो-हल्ला मचा तो गंभीर रूप से घायल संदीप को लेकर स्वजन पहले लालगंज पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोमाडीह गांव के पूर्व प्रधान रमेश राय ने बताया कि मंडलीय अस्पताल में भर्ती करने के बजाए कई तरह के बहाने बनाए जाने लगे। उनसे उलझने का मतलब अपने मरीज की जान संकट में डालना था। ऐसे में हमलोग एक निजी अस्पतला में ले गए, जहां देर रात ऑपरेशन के बाद संदीप की स्थिति में सुधार होने लगा।