लालगंज आज़मगढ़ । पल्हना के आदर्श इंटर कालेज में हो रही मतगणना में लहूवाँ कला से ज़िला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी कवलदीप कुमार पुत्र दयाराम की स्कार्पियो कार चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया आप को बता दे की लहूवॉ कला से ज़िला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी कवलदीप कुमार निवासी इस्माइलपुर भरतीपुर थाना मेहनगर मतगणना के लिए पल्हना मतगणना स्थल अपनी स्कार्पियो कार DL12CG7852 से सुबह 07 बजे पहुँचे थे मत की गिनती के बीच वो किसी कार्यवश अपनी कार के पास पहुँचे तो गाड़ी ना देख कर हैरान हो गये काफ़ी खोजबिन की मगर उनकी कार की कोई जानकारी नही मिलने पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ देवगाँव कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस ने जानकारी लेकर जाँच पढ़ताल शुरू कर दिया है खबर लिखे जाने तक कार की कोई जानकारी नही मिल पायी थी ।