लालगंज आज़मगढ़ । तरवा थाने के ग्राम बांसगाव मे मौजुदा ग्राम प्रधान की निर्मम तरिके से कि गयी हत्या जिसके परिपेक्ष मे कई उग्र प्रदर्शन हुए थे जिसपर थाना स्थानिय में कई अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था प्रभारी निरीक्षक तरवॉ क्षेत्र में मय पुलिसकर्मी ग्राम बेल्हाडीह मे मौजूद थे की मुखबीर से सूचना मिली की उपद्रव मुकदमें से सम्बन्धित एक अभियुक्त गौतम कुमार पुत्र रामशब्द निवासी भुवालपुर थाना तरवां अपने घर पर मौजुद है जल्दी करेंगे तो पकडा जा सकता है कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही तथा मुखबिर खास को साथ लेकर ग्राम भुवालपुर पहुचने पर मुखबिर द्वारा अभियुक्त का घर दिखाकर हट बढ गया प्रभारी निरीक्षक अभियुक्त के घर पहुचा तो अभियुक्त के दारवाजे पर एक लडका जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है बैठा था पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको मौके पर ही घेरकर पकड लिया गया जिसका नाम गौतम कुमार पुत्र रामशब्द राम करीब 11.30 बजे हिरासत मे लिया गया । अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल तरवा स्वतन्त्र कुमार सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं