लालगंज आज़मगढ़ । विगत वर्षों की भांति इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक मान्यताओं और आस्था के साथ लालगंज व देवगाँव क्षेत्र में ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। देश में फैली कोरोना महामारी के बीच इस वर्ष भी ईद का त्यौहार कई बदलाव के साथ मनाया जा रहा है। जहां शासन और प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है वहीं देश भर के उलेमा ने भी मुसलमानों से एहतियात के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद उल फित्र का त्यौहार मनाने की अपील की थी। ईद को लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह रहता है किंतु कोरोना संक्रमण की चिंता और महामारी के दौर में असमय मौत की आगोश में समाए लोगों के लिए लोग गमगीन देखे गये। संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करके लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की और महामारी से देश-दुनिया को निजात देने की परवरदिगार से दुआ की गई।आपको बता दें कि पूरे एक महीने रोजे के अंत के उपरांत ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं। जिसमें लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हुए सेवइयों का आनंद लेते हैं वर्ष 2020 में जहां कोरोना महामारी के बीच ईद उल फित्र मनाई गई वहीं इस साल भी देश में महामारी के मध्य उपरोक्त त्यौहार मनाया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद तो दे रहे हैं लेकिन कोरोना का काला साया फर्स्ट दिखाई दे रहा है और लोग मास्क लगाकर और गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद उल फित्र की नमाज 2 गज की दूरी के साथ अदा करने के बाद एक दूसरे के यहां से वाया खाने जा रहे हैं। ईद के दिन बड़ी संख्या में मुसलमान एक दूसरे को ‘ईद मुबारक’ की बधाई देने के लिए इकट्ठा होते हैं और नमाज़ अदा करते हैं हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों को अपने घरों में ही ईद मनाने की सलाह दी है।ईद के दिन मुसलमान न केवल स्वादिष्ट भोजन की दावत देते हैं, बल्कि इस दिन एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं, इसमें त्यौहारी के रुप मे पैसे, सामान, घर की चीजें से लेकर अन्य अनेक तोहफे तक होते हैं जिन्हें ‘ईदी’ कहा जाता है। खासतौर से बच्चों में इस दिन का खासा उत्साह रहता है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज व देवगाँव क्षेत्र मे इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक मान्यताओं और आस्था के साथ मनाया गया ईद उल फित्र का त्योहार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …