तरवां आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक-बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक बालक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के सेता का पुरा गांव निवासी योगेंद्र वर्मा का पुत्र 7 वर्षीय शुभम कुमार अपने चचेरे भाई अरविद वर्मा के साथ बुधवार की दोपहर को घर से बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ जा रहा था। वह खरिहानी बाजार के समीप पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पीछे बैठा शुभम छटक कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई अरविद बाल-बाल बच गया। शुभम कुमार मां-बाप का इकलौता पुत्र था और जब वह छह माह का था तभी मां की मौत हो गई थी। उसका लालन-पालन बड़े पिता व बड़ी मां करते थे। यह उन्हीं के साथ आजमगढ़ शहर में रहता था। शुभम के पिता योगेंद्र मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। दुर्घटना की खबर गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Home / BREAKING NEWS / खरिहानी बाजार में ट्रक बाइक की टक्कर में 7 वर्षीय बालक की हुई मौत से मचा कोहराम ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …