लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर सुधाकर राय के निधन पर लालगंज के होम्योपैथिक चिकित्सकों में का शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर आज शनिवर को लालगंज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। चिकित्सकों ने कहा कि डॉक्टर सुधाकर राय होम्योपैथ को एक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सक थे। इस शोक सभा मे डॉक्टर पीके राय, डॉक्टर एम उपाध्याय, डॉक्टर मोहम्मद असलम, डॉ मोहम्मद अतहर, डॉ मोहम्मद अनवर, डॉक्टर संजय गौड़, डॉ सतीश चंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर मोहम्मद कादिर, डॉक्टर नवीन, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉ आशुतोष राय, डॉ मोहम्मद अजहर, डॉक्टर नीलकंठ गिरी आदि उपस्थित रहे।