लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में कांग्रेस पार्टी लालगंज इकाई द्वारा ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार की अध्यक्षता में उनके आवास पर बेसिक शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी और वैक्सीनेशन से पहले परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर वर्चूल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें कोरोंना से कम हुई मौतों का आँकड़ा कम बताने वाले मंत्री को बर्खास्त करो , बच्चों की जीवन से खेलना बंद करो , बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करो के साथ वैक्सीनेशन से पहले परीक्षाओं को रद्द करने जैसे बैनर को लेकर नारे लगाए गये इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा की मौजूदा सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के द्वारा गरीब तबके के आरक्षण के तहत अपने भाई की नियुक्ति करा कर देश की जनता को छल करने का काम किया है उन्हें अतिशीघ्र अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहीये उरना उनकी बर्ख़ास्तगी के लिए पार्टी बड़े आंदोलन पर बाध्य होगी साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना के चलते अनगिनत मौतें हुई है इस पर भी सरकार के मंत्री द्वारा कम आँकड़ा बताकर उनके परिजनो का अपमान किया है ऐसे लोगों को सरकार जल्द बर्खास्त करे उन्होंने बताया की ये वर्चूल धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में चल रहा जिसके तहत आज ज़िलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर लालगंज इकाई ने ये धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया है इस अवसर पर रामानन्द सागर , रवींद्र सरोज , यशपाल सिंह , राकेश गुप्ता , हेमंत चौरसिया , मोहम्मद इस्लाम , शमीम अहमद , परवेज़ अहमद , बिंदु राम , सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज कांग्रेस कमेटी ने बेसिक शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी और वैक्सीनेशन से पहले परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर किया वर्चूल धरना प्रदर्शन।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …