Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के चिउटहरा मिनी स्टेडियम में जीवन उजाला समिति के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

लालगंज के चिउटहरा मिनी स्टेडियम में जीवन उजाला समिति के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन


लालगंज आजमगढ़ | चिउटहरा मिनी स्टेडियम में गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का कामरेड हामिद अली एडवोकेट, लहुआं से महा प्रधान पद प्रत्याशी नित्यानंद सिंह नितालू, पूर्व प्रधान सलेमपुर पंकज सिंह ऐडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हामिद अली एडवोकेट ने कहा फुटबॉल के इस आयोजन पर वह आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि इस सुदूर क्षेत्र में भी उन्होंने इतने अच्छे टूर्नामेंट का आयोजन किया। उन्होंने कहा खेल से आपसी रिश्तो में मजबूती आती है। नित्यानंद सिंह उर्फ नितालू ने कहा ऐसे छोटे आयोजनों से ही खिलाड़ियों की पहचान बनती है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच पाते हैं वह चाहते हैं कि बच्चे खूब खेलें और आगे बढ़े ताकि क्षेत्र के साथ राष्ट्र का भी नाम रोशन हो। एडवोकेट पंकज सिंह ने कहा खेल से लोगों का मन इसलिए विचलित होता चला जा रहा है कि यहां भी जात बिरादरी की भावनाएं विकसित हो रही हैं जो कहीं से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व केवल यह देखा जाता था कि हमारे क्षेत्र का खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जबकि आज जात बिरादरी के नाम पर खाइयां खुदती चली जा रही हैं। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने एक अच्छे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया।

उद्घाटन मैच जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिटहरा तथा महादेव स्पोर्टिंग क्लब बेइली के मध्य खेला गया जिसमें जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिउटहरा की टीम ने बेईली की टीम को 5- 0 से पराजित करके उद्घाटन मैच जीत लिया। इस अवसर पर डॉ राजेश यादव, संजय यादव, सुनील प्रजापति, राजेश मौर्य, विनय सिंह पिंटू, देवेंद्र प्रताप सिंह सन्नू, छन्नूलाल विश्वकर्मा, बाला यादव, ग्राम प्रधान छोटे लाल यादव, सुभाष चंद्र प्रधान, रमाकांत यादव प्रधान आदि समेत भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेता तथा उप विजेता टीमों को ट्राफी के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसमें बेइली, लहुआं, केराकत, मिर्जापुर, डहरा, खरका, श्वेतापुर, खरिहानी, बनगांव, नाथपुर, सुल्तानीपुर, रामपुर व मेहनगर की टीमें प्रमुख रूप से शामिल हैं।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!