लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण ने फिर दो लोगों की जान ले ली। नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि तरवां थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय वृद्ध को 21 मई की शाम सात बजे भर्ती किया गया जिनकी मंगलवार की सुबह 11 बजे मौत हो गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त ,डीएम, एसपी और सीएमओ व स्थानीय पुलिस चौकी को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।