लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए निरंतर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा टेस्टिंग की जा रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज कुल 355 लोगों की जांच की गई जिसमें 228 लोगों की एंटीजन सैंपल की गई इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर लोगों ने काफी राहत की सांस ली है उन्होंने बताया कि आज 127 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की गई जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी उन्होंने बताया कि भले ही कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला हो लेकिन सभी लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाने सैनिटाइजर का प्रयोग करने और 2 गज की दूरी आदि का अनुपालन करना अनिवार्य है
