लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा लगातार अपनी ग्राम सभाओं में कार्य कराया जा रहा है ताकि लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिल सके। इसी क्रम में विकासखंड लालगंज क्षेत्र के इस्माइलपुर बरहती ग्राम में आगामी दिनो में धान के खेत की सिंचाई को देखते हुए मनरेगा मज़दूरों द्वारा गांव का पहला काम मिठाई खिलाकर व नारियल फोड़ कर बाहे की सफ़ाई सोमवार को करा कर आरंभ किया गया।
आपको बता दें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रताप यादव की देख रेख में उपरोक्त कार्यारंभ कराया गया ताकि बारिश व नहर का पानी आसानी पूर्वक किसानो के खेतों तक पहुँच सके और सिंचाई करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की जल्द ही गाँव की सभी समस्याओं को देख कर उसे सही कराने का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनो में वह अपने गाँव को आदर्श गाँव के तर्ज़ पर विकसित करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शंकर, अशोक कुमार कन्नोजिया, पंकज कुमार , अजय कुमार, एडवोकेट अजीत देव , दीपक यादव, पहलवान सुजीत यादव, गगन, सच्चिदानंद यादव , व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।