लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम ग्राम निवासी आशीष सिंह पुलिस इंस्पेक्टर के पिता धनमान सिंह का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुःखद समाचार के प्राप्त होते ही उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया इसी क्रम में सोमवार को लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह सहित आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ज़िला संरक्षक व लालगंज तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह के साथ सुमंत सिंह , रितेश सिंह , मनोज सिंह , मुकेश सिंह सहित आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
