लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के चिकित्सकों ने आज बरतेरवा, श्रीकांतपुर, कचहरी लालगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कुल मिलाकर 654 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें कचहरी लालगंज में आन स्पॉट 18 प्लस के 225 और 45 प्लस के फर्स्ट डोज़ के 119, श्रीकांतपुर में फर्स्ट डोज के 36 और सेकंड डोज के 6, बरसेरवा में 45 प्लस के फर्स्ट डोज के 67, सेकंड डोज के 16, सीएचसी लालगंज में अट्ठारह से 44 आयु वर्ग के 166 जबकि अभिभावक स्पेशल 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लोगों समेत कुल 654 लोगों का टीकाकरण किया गया। उपरोक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने देते हुए बताया कि आज 104 लोगों की एंटीजन और rt-pcr सैंपलिंग की गई जिसमें 63 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई जिस में कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
Home / BREAKING NEWS / CHC लालगंज के चिकित्सकों ने बरसेरवा श्रीकांतपुर और लालगंज मे कुल 654 लोगों का किया टीकाकरण, CHC इंचार्ज ने दी जानकारी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …