लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग की देवगांव क्षेत्र की सड़क पिछले कई वर्षों से उपेक्षा की शिकार है। अब तो आलम यह है कि इस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका है। क्षेत्र के कई लोगों ने अपने-अपने स्तर से इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। किन्तु आज तक इसका कोई हल नही निकल सका। अब तो हालत यह हो चुकी है कि इस पर चलना पूरी तरह खतरनाक हो चुका है यही वजह है कि बस आदि भी यहां से ना जाकर अर्ध निर्मित एनएच से गुजर जा रही है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में अपना ट्रस्ट के प्रबंधक इरफान अहमद ने इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया और पी एम ओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) को 20 मई 2021 को इस समस्या से अवगत कराया। जिसपर पीएमओ ने एक्शन लेते हुए एनएचएआई वाराणसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसबी सिंह को समस्या के निस्तारण के लिए अधिकृत किया है। इरफान अहमद ने बताया कि जहाँ अभी तक केवल यह कह कर टाल दिया जाता था कि सम्बंधित विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन पी एम ओ कार्यालय के द्वारा अब तक के कार्य को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि निश्चित ही न केवल विभाग को जानकारी पी एम ओ की तरफ से दी गई है बल्कि किसी को जवाबदेह भी बनाया गया है। अब यह सड़क पी एम कार्यालय की नज़र में आ चुकी है और उम्मीद की जा सकती है कि इस पर अब हिला हवाली नही होगी। लेकिन अगर इसी बीच बारिश हो गई तो क्या स्थिति होगी सोचकर लोग सिहर जा रहे हैं क्योंकि इससे पूर्व हल्की बारिश में ही कई ऑटो आदि पलट चुके हैं और कई लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी हैं। इसलिए बरसात से पूर्व इसका बनवाया जाना नितांत आवश्यक है।
