लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के देवगांव मे खराब सड़क प्रकरण मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यालय वाराणसी ने डाक के माध्यम से पत्र भेज कर अवगत कराते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 देवगांव की सड़क के मरम्मतीकरण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्त संवेदक से मरम्मतीकरण का कार्य कराया जाएगा। शिकायत कर्ता अपना ट्रस्ट के प्रबंधक इरफान अहमद, अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता तथा क्षेत्र के अन्य लोग NHAI वाराणसी के द्वारा सूचना से संतुष्ट नही हैं। इरफान अहमद ने NHAI वाराणसी के जवाब से असहमति प्रकट करते हुए पुनः PMO को सूचित किया है कि विभाग द्वारा यह कहना कि सड़क पर गड्ढे है , समय-समय पर इसकी मरमत कराई जाती है और निविदा आमंत्रित की गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि सड़क अर्द्ध तालाब में तबदील हो गई है, मरम्मत का कार्य कई वर्षों से नही कराया गया है और निविदा आमंत्रण तथा संवेदक की नियुक्ति के पश्चात कार्य कराने का आश्वासन स्वीकार नहीं है। विषय के सम्बंध में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवेज को भी सूचित किया गया है। अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि देवगांव के व्यापारी वर्ग में सड़क के मरम्मतीकरण में की जा रही देरी से काफी आक्रोश है क्योंकि व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।