लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के प्रभारी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज 18 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज सहित प्राथमिक विद्यालय बेइली, चिउटेहरा, खुम्भादेवरी , रामपुर कठरवां मे आनस्पाट वैक्सीन के पहले व दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शासन द्वारा चलायी गयी 18 प्लस , अभिभावक स्पेशल व 45 प्लस वैक्सीनेशन लगातार चल रही है। डा0 मनोज कुमार ने बताया कि 18 प्लस तथा अभिभावक स्पेशल में 18 से 44 वर्ष के उन महिला व पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिनके बडे बच्चे की उम्र 12 वर्ष से अधिक न हो। अभिभावक स्पेशल मे रजिस्टेशन कराने वाले महिला पुरुष अपने बडे बच्चे का जन्मतिथि प्रमाण पत्र लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं जिससे कन्फर्म हो सके कि अभिभावक का बड़ा बच्चा 12 वर्ष का है। इसी क्रम मे गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पर रामायण सिंह , रीतू सिंह , रवीना वर्मा , मिनाक्षी देवी , सूरज , अंजना वर्मा., विवेक राय , शिवांगी सिंह सहित 18 प्लस के 87 व 45 प्लस मे 110 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। उपरोक्त जानकारी सीएससी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने प्रदान की है।
Home / BREAKING NEWS / CHC लालगंज के चिकित्सकों द्वारा 18 प्लस, अभिभावक स्पेशल व 45 प्लस का लालगंज समेत कई गांव मे किया जा रहा है वैक्सीनेशन
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …