लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल विधानसभा लालगंज की एक अहम मीटिंग आयोजित की गयी मीटिंग में संगठन को किस तरह से मज़बूत किया जाय इस पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही आगामी नगर पंचायत/नगर पालिका के चुनाव में पार्टी को मजबूती के साथ लड़ाने की रूप रेखा तैयार करने के लिए एवं विधानसभा यूनिट लालगंज की इकाई को नए सिरे से विस्तार करने के लिए जून महीने में एक बड़ी मीटिंग ज़िला अध्यक्ष की मौजूदगी में होना तय हुआ। मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष नियाज़ अहमद, ज़िला सचिव मिस्बाहुद्दीन, डा गुलज़ार अहमद, सालेहीन प्रधान, मो.शादाब , शहज़ेब, अरमान, अबुर्रहीम, मनीष गौड़, तनवीर, शाहिद, गुड्डू, नाज़िम, अबु बकर, हाफ़िज़ मुजाहिद आदि RUC कार्यकर्ता मौजूद रहे।
