लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा को गोद लिया है ।शुक्रवार दोपहर कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ द्वारा पूर्व सांसद का स्वागत और सम्मान किया गया। ठेकमा भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौबे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इसमें लालगंज भाजपा जिला मंत्री प्रमोद राय द्वारा नीलम सोनकर को फूल माला पहनाकर संगठन की तरफ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित महिला डॉक्टरों को प्रोत्साहित भी किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ठेकमा रमेश सोनकर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से ट्रांसफार्मर में लगाए जाने की मांग की गई ,तथा सार्वजनिक शौचालय स्नानागार पानी की टंकी मरीजों के रुकने के लिए व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र परिसर से 11000 वोल्टेज की तार को हटाने की मांग की है।इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व सांसद द्वारा बताया गया कि आने वाले अक्टूबर और नवंबर माह में करोना की तीसरी लहर आने वाली है। जिस कारण हमें पहले से ही सारी तैयारी पूरी कर लेनी है। ताकि हर प्रकार से हम अपने समाज को सुरक्षित कर सकें इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वह किया जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था भी करा दी गई ताकि किसी प्रकार से कोई कमी न रह जाए।
Home / BREAKING NEWS / भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा को लिया गोद ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …