लालगंज आज़मगढ़ । वादिनी रीना चौबे पत्नी गुलाब चौबे ग्राम करौती थाना मेंहनगर ने तहरीरी सूचना दी थी कि मेरे देवर सतेन्द्र चौबे पुत्र चन्द्रभान चौबे को मेरे किरायेदार अंकूर मौर्या से मकान खाली करने के लिए कहा तो उनके द्वारा मेरे देवर सतेन्द्र चौबे को गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डे से मारने पिटने लगे तथा बीच बचाव करने आयी मेरी देवरानी माया चौबे पत्नी सतेन्द्र चौबे को भी मारे पीटे जिससे मेरी देवरानी व देवर मौके पर ही बेहोस होकर गिर पडे तथा उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई इसी क्रम में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश मौर्या पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद मौर्या निवासी करौती थाना मेंहनगर को आज समय करीब 02.25 बजे मेंहनगर कस्बा रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा भी बरामद किया गया।
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					