लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़- जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सिधारीगंज के समीप सोमवार की रात को बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें युवक की मौत हो गई वहीं पिता की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बरदह थाना क्षेत्र के दरियापुर बसही गांव निवासी कलीम (20) अपने पिता अकरम (55) के साथ सोमवार की रात लगभग 10 बजे बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ से ठेकमा की तरफ जा रहे थे। वे रानीपुर रजमो से आगे सिधारीगंज के समीप पहुंचे थे कि तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कलीम की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं उसके पिता अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाए। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने अकरम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनो को सौंप दिया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं