लालगंज आज़मगढ़ । बरदह बाजार निवासी एक व्यक्ति के बरामदे में खड़ी बाइक रात चोरी हो गई। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ तहरीर दी है पीड़ित राजेश कुमार गोंड़ बरदह बाजार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया की रात को अपनी बाइक बरामदे में खड़ी की थी। सूनसान माहौल पाकर चोर बाइक चुरा ले गए। सुबह राजेश कुमार जगा तो बरामदे में खड़ी बाइक गायब देखकर दंग रह गया। पहले तो उसने इधर-उधर तलाश की, बाइक का पता नहीं चलने पर अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जानकारी लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई हैं
