लालगंज आज़मगढ़ । शासन के निर्देश पर जहाँ सभी जगह बरसात को देखते हुए नाली व नालों की सफ़ाई तेज़ी से किया जा रही तो वही लालगंज विकासखंड क्षेत्र के कटौली में भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इकराम शेख़ की देखरेख में सफ़ाई कर्मचारीयो द्वारा नाली की सफ़ाई की गई तो वही बरसात में पानी के जलजमाव को रोकने के लिए बड़े नालों को जेसीबी मशीन द्वारा सफ़ाई करायी गई ताकि बरसात के पानी के निकासी में आसानी हो और गाँव में जलजमाव ना हो और मच्छर जनित रोगों से लोगों का बचाव हो सके इस अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ सफ़ाईकर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं