लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र से बुधवार की सुबह चेतक मोबाइल टीम ने नोनीपुर जाने वाली नहर पुलिया के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। एसपी सुधीर सिंह ने इस कार्रवाई पर चेतक मोबाइल टीम के दीवान व सिपाही को पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया। मेहनाजपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय बुधवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति असलहा लेकर खुंभा देवरी मोड़ से नोनीपुर जाने वाले नहर पुलिया पर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से बैठा है। उक्त सूचना पर चेतक मोबाइल टीम के हेड कांस्टेबिल सुभाष यादव व आरक्षी दिवाकर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर भाग रहे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया व्यक्ति राजेश यादव पुत्र राजकुमार यादव ग्राम नोनीपुर उर्फ नई कोट थाना मेहनाजपुर का निवासी है।