लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के कई गाँव में लगातार टीकाकरण कैम्प का आयोजन कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का टिका लगाए जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को देवगाँव इलाहबाद बैंक के नीचे परिसर में स्वास्थ विभाग द्वारा टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलायों ने हिस्सा लेकर टिका लगवाया स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस टीकाकरण में कुल 200 लोगों को टिका लगाया गया जबकि लोगों की संख्या ज़्यादा होने के चलते बाक़ी लोगों को अगले कैम्प में टिका लगाए जाने को कहकर वापस किया गया इस अवसर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों सहित अपना ट्रस्ट के मेम्बर भी उपस्थित रहे ।
