लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में तीसरी लहर से पहले स्वास्थ विभाग तत्परता पूर्वक टीकाकरण अभियान चला रहा है। इसी क्रम मे लालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 1652 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सीएचसी लालगंज, प्राथमिक स्कूल खनियरा, प्राथमिक स्कूल गोसाईं की बाज़ार व कैथीशंकरपुर में कैम्प लगाकर कुल 1652 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही इन गाँव में स्वास्थ विभाग की टीम व स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया गया ताकि इस वैश्विक महामारी से अतिशीघ्र निजात मिल सके।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं