लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र के किसान मौसम का के ख़राब होने के आशंका के चलते अपनी हो गई फसल की क़टाई में सुबह से ही जुट गये है अब जबकि गेहूं सरसों आदि की फसल पूरी तरह पक कर तैयार होने की स्थिति में पहुंच चुकी है तो वहीं मौसम का बदला मिजाज किसानों की चिंता का कारण बनता जा रहा है। जहां गेहूं के कटाई में मात्र 1-2 हफ्ते का ही समय शेष रह गया है।
वही सरसों आदि की कटाई का कार्य आरंभ भी हो चुका है क्योंकि मौसम बदलने से काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीर इसलिए देखी जा रही है की बादल उमड़ घुमड़ कर आसमान में दिखाई देना आरंभ कर चुके हैं, यदि बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई तो इनकी फसलों का नष्ट होना तय है। इसलिए लोग अब जो फसल तैयार है उसे काट कर घर में पहुंचा लेने के लिए काफी फिक्र मंद देखे जा रहे हैं।