लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए डीएम की ओर से तीन टीमों का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इन टीमों द्वारा 360 दुकानों पर छापामारी कर 14 उर्वरकों के नमूने लिए गए, नौ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और तीन दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम द्वारा गठित पहली टीम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार और जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने मेंहनगर सहित कई अन्य बाज़ार के उर्वरक दुकानों पर छापामारी की वहीं दूसरी टीम में शामिल जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता और जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने मार्टीनगंज, फूलपुर और लालगंज तहसील में छापामारी की।इस दौरान तीनों टीमों ने 360 उर्वरक की दुकानों पर छापामारी की। 14 प्रतिष्ठानों से उर्वरक के नमूने जुटाए। छापामारी की जानकारी होते ही बहुत से दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस पर नौ उर्वरक विक्रेता दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिसमें सिंह एजेंसी भीरा, बर्नवाल एंड कंपनी लालगंज, राजदेव सिंह दुलारगंज, मौर्या बीज भंडार ठेकमा आदि शामिल रहे। जबकि दुकान बंद मिलने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।