लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सभी नवनिर्मित आक्सीजन प्लान्ट को देश को समर्पित किया गया। इसी क्रम में आज तरवां मण्डल के 100 शैया युक्त चिकित्सालय पर 365 लीटर आक्सीजन प्लान्ट का फीता काटकर एवं बटन दबाकर जिला महामंत्री भाजपा नन्हकू राम सरोज ने उद्घाटन किया। इस आक्सीजन प्लांट के चालू होने से 40 बेड को हमेशा आक्सीजन की आपूर्ति होती रहेगी। इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह मण्डल अध्यक्ष, सूर्य मणी सिंह पूर्व जिला मंत्री, प्रकाश सिंह ,भीष्म सिंह, मिलिदं सिंह, सुबेदार चौरसिया, कृष्ण मिश्रा आई०टी०प्रमुख विधानसभा मेंहनगर तथा डॉक्टर आरएस मौर्या चिकित्साधिकारी, डॉक्टर हरेंद्र सिंह चिकित्साधिक्षक तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
