लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने और उनके बेहतर उपचार के लिए अलग से वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज, तरवां, में 12-12 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिसके संबंध में शासन से स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संबंधित अस्पतालों में आक्सीजनयुक्त बेड व आइसीयू वार्ड की स्थापना हो जाएगी। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। सक्रिय होने के बाद चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी। इन स्थानों पर आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव है।