लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के बघरवॉ उर्फ़ मोलनापुर बाइपास पर मुर्गी का चूज़ा लदी एक पिकअप वाराणसी से आज़मगढ़ जा रही थी देवगाँव बाइपास पर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना के बाद तात्कालिक तौर पर ड्राइवर मौक़े से फ़रार हो गया। दुर्घटना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि डब्बे में रखे गए चूजे बाहर गिरे थे तथा वाहन के पास कोई मौजूद नहीं था। काफी संख्या में चूजे घायल हो गए थे तथा कुछ मर गये थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देख कर मौक़े पर पहुँचे स्थानीय निवासी कुछ चूज़े के डब्बे को सही किया तो वही कई लोग चूज़े लूट भी ले गये।
