लालगंज आज़मगढ़ । आज़मगढ़ ज़िलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर नग़र पंचायत लालगंज में साप्ताहिक बंदी पुनः शनिवार को होगी नगर पंचायत में पिछले शनिवार को असमंजस की स्थिति में कुछ व्यापारियों ने दुकान खोली तो कुछ ने बंद रखी थी यही हाल देवगाँव बाज़ार में भी देखा गया अब जब ज़िलाधिकारी के आदेश मिलते ही गुरुवार को पूरे नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने लाउडस्पीकर से बंदी की सूचना नगर वासियो को दी है साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया की कोविड 19 के संक्रमण के बचाव के लिए सभी दुकान के गेट पर एक हेल्थ डेस्क स्थापित किया जाय जिस पर एक रजिस्टर सैनीटाईज़र थर्मामीटर पल्सआक्सी मीटर हो जिस पर दुकानदार सभी आने जाने वाले लोगों का नाम पता मोबाइल नम्बर पल्स रेट व तापमान लिखे साथ ही ऐसा नही करने वाले दुकानदारों पर कारवाई की जायेगी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …