लालगंज आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कोरोना का टीका लगवाए जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग गर्मी से पूरी तरह बेहाल होने के बावजूद दूसरे डोज़ का टीकाकरण कराए जाने के लिए आज पूरी तरह व्याकुल नजर आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार तथा एएनएम साधना व्यवस्था को संभालने के लिए निरंतर कोशिश करते नजर आ रहे थे साथ ही बड़े स्तर पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। स्वास्थ विभाग की तरफ़ से चले निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद लोगों की भारी भीड़ टीकाकरण के लिए सुबह से डटी रही ।
