लालगंज आज़मगढ़ । दिव्य गायत्री यज्ञ योग संस्कार केंद्र मसीरपुर में 15 दिवसीय योग शिविर के समापन के मौके पर केंद्र के अध्यक्ष आचार्य सुरेश जी योग शिक्षक ने कहा कि विभिन्न प्रकार की शारीरिक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। प्राणायाम में ओंकार, भस्त्रिका, कपालभाति प्राणायाम, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, दैनिक जीवन में सभी लोगों के लिए आत्मसात करने की आवश्यकता है। योग से जुड़ा व्यक्ति कभी ग़लत रास्ते पर नहीं जा सकता है और योग पथ पर चलना है तो नशा तथा नकारात्मक सोच से बचना होगा। शिविर में दिलीप, बच्चे लाल, अर्नव, सिद्धांत, वेदान्त तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।प्रबन्धक बृजेन्द्र मौर्य ने शिविर में प्रतीभाग करने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम केन्द्र द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि लोग लाभान्वित हो सकें।